हरिद्वार में कोतवाली नगर के मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग से आगे हिल बाईपास की तरफ 16 मई को एक अज्ञात महिला का शव पडा मिला था। पुलिस ने बिहार निवासी विवाहिता के रुप में पहचान हुई थी। पुलिस तभी से हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि मृतका की शादी बिहार निवासी मोनू कुमार से हुई थी। लेकिन दो साल पहले वो वहां से भागकर हरियाणा आ गयी और रोशन के साथ लिवइन में रहने लगी। कुछ समय बाद रोशन की शादी किसी अन्य युवती से हो गयी। शुरुआत में गांव में रही महक जब अपने पति के साथ रहने हरियाणा आयी तो अवैध संबंधों की जानकारी होने पर महक द्वारा एतराज जताया गया। अलग रहने को कहने पर अक्सर रोशन और पूजा के बीच झगडे होने लगे।
इस बीच जब तीनों बच्चे सहित घुमने हरिद्वार आये और मनसा देवी दर्शन के लिए गए तो एक बार फिर रोशन और पूजा के बीच झगडा होता देख महक बच्चे के साथ पास ही सो गई। इस बीच रोशन ने गला दबा कर पूजा की हत्या कर दी। और शव को नीचे खाई मे फेंक दिया।
बगल में ही बच्चे के साथ सो रही महक ने उठने के बाद जब पूजा के बारे में पूछा तो रोशन ने उसे पूरा वाक्या बता दिया। इसके बाद पुलिस कार्यवाही के डर से दोनों बच्चे के साथ वापस गुरूग्राम भाग गए। आज दंपत्ति ये जानने हरिद्वार पहुंची थी कि पूजा जिंदा है या मर चुकी है। पुलिस ने आरोपी रोशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें