मलखान हत्याकांड…मोबाइल चलाने से रोका तो बेटे ने पिता को मारी गोली
मलखान उर्फ मलखा की शुक्रवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का पता परिवार के लोगों को सुबह उस समय लगा जब वह सोकर उठे।
मोबाइल चलाने से मना करने पर बेटे ने ही अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मलखान हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। आरोपी की निशानदेही पर एक खेत से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी हरिद्वार ने पांच हजार रुपये का नकद इनाम दिया है।
खानपुर थाना क्षेत्र के हस्तमौली गांव निवासी मलखान उर्फ मलखा की शुक्रवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का पता परिवार के लोगों को सुबह उस समय लगा जब वह सोकर उठे। गोली शरीर से सटाकर मारी गई थी। गोली की आवाज सुनकर परिवार का कोई भी सदस्य कैसे नहीं उठा। यह बात पुलिस को परेशान कर रही थी।
यही वजह थी कि पुलिस की जांच घर के ही इर्द-गिर्द घूमने लगी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मलखान की हत्या उसके ही 19 वर्षीय बेटे सूरज ने की है। एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को कई ऐसे सबूत मिले जिनसे साफ पता चल रहा था कि हत्यारा बाहर का नहीं है।
जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि सूरज बहुत अधिक मोबाइल चलाता है। मलखान उसे इसके लिए मना करता था। इस बात को लेकर अक्सर पिता-पुत्र में टकराव होता था। उसने ही पिता की हत्या की साजिश रच डाली। शुक्रवार रात जिस समय मलखान सोया हुआ था तो सूरज ने उसके सीने से सटाकर गोली मार दी। परिवार के अन्य सदस्य गहरी नींद में थे।
गोली की आवाज उन्हें आई लेकिन कोई हलचल न होने पर वह वापस सो गए। एसएसपी ने बताया कि हत्यारे की निशानदेही पर गन्ने के खेत से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है। आरोपी का चालान कर दिया गया है। पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा एसएसपी ने की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
