बारिश के बाद उफान पर आई मालन नदी, फिर बहा पुल का डायवर्जन वैकल्पिक मार्ग, फंसे रहे वाहन
बीती छह जुलाई को बहे मालन पुल के डायवर्जन रूट को लोनिवि दुगड्डा ने पूरे 10 दिन बाद सोमवार को ठीक करवाया था। दो दिन मार्ग पर सही तरीके से वाहनों का आवागमन हुआ, लेकिन बुधवार तड़के एक बार फिर से इस रूट के बहने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए।
मालन नदी के उफनाने से एक बार फिर मालन पुल डायवर्जन वैकल्पिक मार्ग बह गया। बुधवार सुबह से नदी के दोनों ओर वाहनों कतार लग गई। हल्के वाहनों को मवाकोट-कण्वाश्रम संपर्क मार्ग से भेजा गया। इस मार्ग पर भी इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण के कारण कई स्थानों पर जाम लगता रहा। डायवर्जन मार्ग के बहने से सिडकुल के जशोधरपुर और सिगड्डी औद्योगिक क्षेत्र के वाहनों का आवागमन ठप रहा। देर शाम को वैकल्पिक मार्ग पर अस्थायी रुप से दुरुस्त कर सिडकुल के वाहनों के आवाजाही लायक बना दिया गया है।
बीती छह जुलाई को बहे मालन पुल के डायवर्जन रूट को लोनिवि दुगड्डा ने पूरे 10 दिन बाद सोमवार को ठीक करवाया था। दो दिन मार्ग पर सही तरीके से वाहनों का आवागमन हुआ, लेकिन बुधवार तड़के एक बार फिर से इस रूट के बहने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए।
मालन नदी के उफान से वैकल्पिक मार्ग पर लगे ह्यूमपाइप के ऊपर बिछी रेत बजरी व पत्थर बह गए। इस मार्ग के बाधित होने से स्कूटी व बाइक सवार लोग मवाकोट-कण्वाश्रम संपर्क मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं। कण्वाश्रम मार्ग के अत्यंत संकरा और गड्ढों वाला होने के कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।
आपदा और आपातकाल को देखते हुए लोनिवि इस मार्ग पर टाइल्स बिछा रहा है, जिससे कई स्थानों पर जाम लग रहा है। सिडकुल निर्माता संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता व महासचिव विवेक चौहान का कहना है कि मालन पुल के निर्माण में हो रही देरी से उद्योग जगत को रोजाना करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। बरसात में नदी के उफनाने से आए दिन डायवर्जन वैकल्पिक मार्ग भी ध्वस्त हो रहा है, जिससे कच्चा माल लाने और तैयार माल को नहीं भेज पा रहे हैं।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह टूटा मालन पुल डायवर्जन को अस्थायी रूप से ठीक कर दिया गया है। देर शाम से सिडकुल के भारी वाहनों की इस मार्ग से आवाजाही शुरू करा दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें