*मुख्य आरक्षी पदोन्नति प्रशिक्षण का पुलिस लाइन देहरादून में समापन; DGP दीपम सेठ ने किया प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन*
*DGP महोदय ने डिजिटल पुलिसिंग, साइबर अपराध और जनसंवाद पर जोर देते हुए पुलिसकर्मियों से की अनुशासन व संवेदनशीलता की अपील*
*प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों, बसंतोत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा हरिद्वार में गंगनहर में डूब रही युवती को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित*
जनपद देहरादून में चल रहे *मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस पदोन्नति* प्रशिक्षण का आज दिनांक: 12-03-25 को पुलिस लाइन देहरादून में विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह में *श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड* महोदय द्वारा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की गई। समापन समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा *मुख्य आरक्षी को पुलिस सिस्टम की बेहद अहम कड़ी* बताया तथा पदोन्नति प्रशिक्षण प्राप्त किये पुलिस कर्मियों को पदोन्नति पर शुभकामनाएं देते हुए उनसे भविष्य में भी अपने अनुभवों के आधार पर इसी प्रकार *अनुशासन तथा पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन* करने की अपेक्षा की।
महोदय द्वारा अवगत कराया कि बदलते समय के साथ साइबर क्राइम के रूप में पुलिस के समक्ष आ रही चुनौतियों से निपटने के लिये *डिजिटल पुलिसिंग, साइबर क्राइम तथा आधुनिक जांच तकनीकों में स्वंय को अपडेट* रखना नितान्त आवश्यक है। साथ ही पुलिस के प्रति समाज के दृष्टिकोण को *सहयोगात्मक तथा सकारात्मक* बनाने के लिये प्रत्येक पुलिसकर्मी की जनता के प्रति संवेदनशीलता बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों से सीधा सवांद करते हुए पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा उनसे *प्रशिक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं तथा प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने से सम्बन्धित उनके सुझावों पर चर्चा की गई।* साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों का फीड बैक प्राप्त कर प्रशिक्षण प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के उनके *सुझावों पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।*
अंत में महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों से अपने कर्तव्यों का *ईमानदारी, अनुशासन एवं पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा* से निर्वहन करने तथा अपने अधीनस्थ कर्मियों के लिये एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में सामने आने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पदोन्नति *प्रशिक्षण में अन्त: तथा बाहय विषयों में प्रथम स्थान तथा सर्वांग सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरूस्कृत* करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद हरिद्वार के रूडकी क्षेत्रान्तर्गत सोनाली पार्क के पास एक महिला द्वारा *गगंनहर में छलांग लगाकर आत्महत्या* का प्रयास करने की घटना में गस्त डयूटी में नियुक्त *सीपीयू कर्मियों* द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त महिला को *सुरक्षित रूप से बाहर निकालने* की घटना में शामिल *अ0उ0नि0 मनोज शर्मा व हे0कां0 कृपा राम चौहान* को प्रशस्ति पत्र व 10000 हज़ार रुपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
*पदोन्नति प्रशिक्षण में सम्मानित पुलिस कर्मी*
01: *हे0कां0ना0पु0 दिनेश प्रसाद पालीवाल*- सर्वांग सर्वोत्तम
02: *हे0कां0ना0पु0 सूर्य प्रताप सिंह रमोला*: अन्त: विषयों में प्रथम
03: *हे0कां0ना0पु0 हिमांशु भट्ट*: बाहय विषयों में प्रथम
*बसंतोत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी*
1- श्री जितेंद्र जोशी, निरीक्षक यातायात देहरादून
2- श्री ललित कुमार, उ०नि० यातायात देहरादून
3- श्री शुभम कुमार, उ०नि० यातायात देहरादून
4- श्री दीवान सिंह गोसाई, उपनिरीक्षक सीपीयू
5- म०उ०नि० खगोती गुनियाल
6- उ०नि० सुमेर सिंह
7- उ०नि० मोहन सिंह नेगी
8- अ०उ०नि० विनोद कुमार, यातायात देहरादून
9- अ०उ०नि० विजय प्रताप
10- अ०उ०नि० राजकुमार
11- अ०उ०नि० सुखदेव पुलिस दूरसंचार
12- मुख्य आरक्षी प्रीतम सिंह सीपीयू देहरादून
13- हेड कांस्टेबल महेश कुमार पुलिस दूरसंचार
14- आरक्षी मुकेश फर्स्वाण, यातायात देहरादून
15- आरक्षी देवकुश, यातायात
16- आरक्षी सूरज, यातायात
17- आरक्षी सोम सिंह, यातायात
18- कांस्टेबल प्रदीप
*मीडिया सेल, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड।*
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
