महिला कांग्रेस ने किया वन विभाग का घेराव।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसको लेकर बीते दिनों कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में वन विभाग का घेराव किया था और जल्दी ही जंगली जानवरों के हमलों से निपटने के लिए ठोस कार्रवाई कर पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों का बचाव करने की बात की गई थी।
आज महिला कांग्रेस ने वन विभाग का घेराव किया। महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल और महानगर की अध्यक्ष उर्मिला थापा के नेतृत्व में यह घेराव किया गया। महिला कांग्रेस का कहना है, आज पहाड़ की जनता कुंडली जानवरों के हमले से परेशान है। वन विभाग के पास अभी तक कोई भी प्लानिंग नहीं अपने जिससे पहाड़ी के लोगों का जंगली जानवरों के हमले से बचाव किया जा सके। वन विभाग को जल्द ही कदम उठाना चाहिए। जंगली जानवरों को मारने की कार्यवाही करनी चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





