UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र को दी 19 करोड़ 42 लाख 71 हजार की विकास योजनाओं की सौगात

NewsHeight-App

*महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र को दी 19 करोड़ 42 लाख 71 हजार की विकास योजनाओं की सौगात*

*बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का हो रहा है चौमुखी विकास*

बीरोंखाल (पौड़ी)। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र को सड़क, शिक्षा, पंचायत, ग्राम्य विकास एवं संस्कृति विभाग से संबंधित 19 करोड़ 42 लाख 71 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी।

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के तहत मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज सैंधार और राजकीय इंटर कॉलेज बीरोंखाल में आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र को सड़क, शिक्षा, पंचायत, ग्राम्य विकास एवं संस्कृति विभाग से संबंधित 19 करोड़ 42 लाख 71 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का तेजी से चौमुंखी विकास हो रहा है। इसी के तहत विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में भी सड़क, शिक्षा, पंचायत, ग्राम्य विकास, पर्यटन, सिंचाई, पेयजल, संस्कृति और रोजगार से संबंधित अनेक विकास योजनाओं पर काम चल रहा है जबकि कई लोक कल्याण की योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत पी०एम०जी०एस०वाई० से लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित 30.35 लाख की लागत से बनी भरोली से मैठाना मोटर मार्ग की मरम्मत कार्य के साथ-साथ 73.60 लाख की धनराशि से बेदीखाल से चोरखिण्डा मोटर मार्ग के मरम्मत कार्य, 61.69 लाख से बेदीखाल से भौराड मोटर मार्ग की मरम्मत कार्य, 339.76 लाख की कसानी से ढिस्वानी मोटर मार्ग के मरम्मत कार्य के साथ-साथ राज्य योजना के अन्तर्गत 133.58 लाख की लागत के बेदीखाल भरोलीखाल एरोली मोटर मार्ग का चन्दोली तक विस्तारीकरण के कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1), 133.17 लाख की विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत बीरोखाल से डुमैला तल्ला भमरईखाल-पखोली-दुनाव मोटर मार्ग के मरम्मत कार्य और 72.31 लाख की विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत मैठाणा से घनस्याली मोटर मार्ग के मरम्मत कार्य, राज्य योजना के अन्तर्गत 139.36 लाख की विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत जामरी-तलाई खटलगढ़-महादेव मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य का लोकार्पण करने के अलावा राज्य योजना के अन्तर्गत 169.37 लाख की लागत से बेदीखाल-भरोलीखाल मोटर मार्ग पर सेतुखाल से अवशेष भाग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य (द्वितीय चरण), 158.34 लाख की लागत की विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत सैन्धार नेग्याणा चोरखिण्डा मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य के (द्वितीय चरण) का शिलान्यास किया।

श्री महाराज ने 40.04 लाख की लागत से राजकीय इन्टर कालेज वेदीखाल के निर्मित कक्षा-कक्षों के निर्माण कार्य, 56.37 लाख की धनराशि से बने राजकीय इंटर कॉलेज सैंधार में आर्टस/काफ्टस रूम, पुस्तकालय रूम, साइंस रूम भवन, 77.27 लाख से रा०क०इं०कॉ० बीरोंखाल में बने कक्षा-कक्षों, 73.82 लाख से रा०इं०कॉ० सुन्दरनगर में निर्मित कक्षा-कक्षों के निर्माण और 65.93 लाख से रा०इं०कॉ० स्यूँसी में निर्मित कक्षा-कक्षों के निर्माण, 61.50 लाख की लागत से राजकीय इंटर कालेज सुन्दरनगर में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण का लोकार्पण करने के साथ-साथ जी.एच.एस.एच. डुमलौट में 22.60 लाख की लागत से स्वीकृत कम्प्यूटर कक्ष के निर्माण कार्य, 22.60 लाख से जी.एच.एस.एच.मोक्षण में स्वीकृत कम्प्यूटर कक्ष के निर्माण कार्य, 22.44 लाख से जीआईसी फरसाड़ी में कला एवं शिल्प कक्ष के निर्माण कार्य, 49.84 लाख से राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल भवन के मरम्मत कार्य, 26.77 लाख से जीआईसी बैजरों में बायो लैब के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के ग्राम पंचायत डुमैला मल्ला में 10 लाख की लागत से स्वीकृत पंचायत भवन का शिलान्यास करने के साथ-साथ 45.00 लाख की धनराशि से विकासखण्ड बीरोंखाल के आवासीय भवन टाईप-2 संख्या-2, विकास खण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुगरिया बड़ा, तलाई, नानस्यो, सिन्दुड़ी व कोटा में 50 लाख की धनराशि से निर्मित पांच पंचायत भवनों के अलावा बीरोंखाल में 7.00 लाख की लागत से बनी स्वंतत्रता संग्राम सेनानी जीत सिंह गढ़वाली की प्रतिमा का भी लोकार्पण किया।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमपाल, महामंत्री सुरेंद्र ढोंडियाल, श्री बद्री केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य पुष्कर जाशी, मेहरबान सिंह, कुलदीप बौखण्डी, सुमित्रा देवी, दलीप सिंह बिष्ट, प्रदीप कुमार बौखण्डी, स्वराज बौखण्डी, धीरेन्द्रचन्द्र, रामचरण निराला, दिलीप सिंह रावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, पातीराम
ढोंडियाल, ध्यानपाल गुसाई, पूर्व मण्डल अध्यक्ष व संचालन कर्ता यशपाल गोरला सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top