UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-महेंद्र भट्ट के इस बयान पर भड़क गए करन महारा, दें डाला महेंद्र भट्ट पर बड़ा बयान ब्राह्मण कुल पर कह दी बड़ी बात

 

महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए साफ कहा कि निमंत्रण राम ट्रस्ट का काम था और जरूरी नहीं की सब लोग जो निमंत्रण पा रहे है वो अयोध्या पहुच ही जाए महेंद्र भट्ट ने साफ कहा कि पुराने ज़माने मे ऋषि मुनि तपस्या करते थे तो कुछ राक्षस उनकी तपस्या भंग करने का काम करते थे कांग्रेस भी राक्षसों की तरह की काम कर रहे है राम ऐसो का ही वध कर उन्हें मृत्यु लोक पंहुचाते थे आज कांग्रेस को समझना चाहिए कि भगवान राम के पुनीत कार्य में विघ्न डालने का काम ना करें वरना भगवान राम उन्हें माफ नहीं करेगे

 

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ब्राह्मण सौम्य होता है ज्ञानी होता है जब यह श्रीनगर से लड़ते थे तो उनकी जमानत जप्त होती थी राम लहर में यह भी तर गए, उनके रहते हुए जोशीमठ का जो हाल हुआ वह सब जानते हैं रेणी घटना हुई तो सदन मे इन्होने नहीं उठाया मुद्दा  आज कांग्रेस को कह रहें है रावण मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम से तुम राजनीति कर रहें हो और सारी मर्यादाओं को आपने तार तार कर दिया है उनके अनुसार आदिगुरु शंकराचार्य के द्वारा स्थापित जो चार मठ है उनके जो शंकराचार्य उनका अपमान कर दिया

 

शंकराचार्य की जो शंका है उनका आपको समाधान करना चाहिए  था जों आपने नहीं किया और आप जो है राम का नाम लेकर राजनीति कर रहें हो, शंकराचार्य के बातों का उत्तर आप नहीं देना चाहते आप यह कहते हैं जो 22 तारीख को अयोध्या नहीं पहुंचेंगे वो राम द्रोही होगा करन महारा ने कहा कि राम तो घट घट वासी है वायुमंडल में धरती में राम वह तो घट घट वासी है जहां पर बैठ जाऊंगा वहां पर राम मैं उनका मन से याद करूंगा और अक्षत बाटने की जों परम्परा बीजेपी ने शुरू की है बीजेपी पहले ये बताए ये अक्षत पूजा के बाद बाँटे जाते है या पहले अभी तो अयोध्या मे पूजा नहीं हुई, आप सौभाग्यशाली हैं क्योंकि अपने ब्राह्मण कुल में जन्म लिया लेकिन ब्राह्मण कुल के और लोगों को परेशानी होगी कि हमारे कुल में एक ऐसा व्यक्ति पैदा हुआ जो शंकराचार्य का अपमान करता है जो अन्य लोगों के समाज की इज्जत नहीं करता

 

 

वही बीजेपी ने भी पलटवार किया बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने साफ कहा कि करन माहरा जिस तरह से व्यक्तिगत आरोप लगाते है ये उनके संस्कार बताते है उनके अनुसार बीजेपी के अध्यक्ष या नेता व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाते उनके अनुसार करन माहरा अपनी मर्यादा ना भूले

अमर्यादित बोल और अनूठे ज्ञान का वाचन कर माहरा कर रहे पद की गरिमा के विरुद्ध आचरण: चौहान

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर लगातार नकारात्मक बयानबाजी आहत करने वाली

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर सवाल उठाते और भाजपा विरोध के चलते कांग्रेस बौखला गयी है और कांग्रेस अध्यक्ष सार्वजनिक जीवन मे मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है।

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के महेंद्र भट्ट को लेकर निजी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए चौहान ने इसे निम्न स्तर की राजनीति और हताशा मे दिया बयान बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी जानकारी दुरस्त करने की जरूरत है क्योंकि भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने श्रीनगर से कभी चुनाव नही लड़ा और वह सबसे पहले ऋषिकेश छात्र संघ चुनाव लड़े। वह पहली बार नंद प्रयाग से विधायक बने और फिर बद्रीनाथ से निर्वाचित हुए। कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार रेणी की घटना के बाद जोशीमठ की घटना हुई, इसका मतलब है कि जोशीमठ की घटना कांग्रेस के विधायक बनने के कारण हुई। उनके इस अद्भुद ज्ञान से तो उनका अज्ञानी होना ही ठीक है।

उन्होंने ब्राह्मण को लेकर गढ़े गए कसीदों पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि व्यक्तित्व जाति मे नही कर्म मे छिपा होता है। किसी जाति विशेष का उल्लेख श्रेष्ठतम कहकर अन्य को कम आँकना गलत है।

उन्होंने कहा कि महेंद्र भट्ट जी ने किसी को राक्षस नही कहा, बल्कि उनका आशय राक्षसी प्रवृत्ति से था और राम काज मे सहयोग के लिए था न कि उस पर तमाम तरह की नकारात्मक टिप्पणी करने को लेकर था। राम काज किसी व्यक्ति विशेष नही और दल का नही, बल्कि सभी सनातनी लोगों का है। निमंत्रण तो सभी के लिए है, लेकिन इस पर तमाम तरह की नकारात्मक टिप्पणी और दुष्प्रचार से सनातन संस्कृति के लोग आहत है और इसे बर्दाश्त नही किया जा सकता है।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को सनातन संस्कृति के बारे मे भी अध्ययन की जरूरत है। सदियों पुरानी सनातन परंपरा रही है कि शुभ कार्य या देव आह्वान से पहले आमंत्रण होता रहा है। अक्षत समृद्धि और उदारता का प्रतीक है। शुद्धता के कारण ईश्वर को समर्पित होता है। इसके अलावा शादी व्याह के मौके पर वर बधू पर अक्षत छिड़कने की परंपरा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष एक नई परंपरा का जिक्र कर रहे हैं जो कि अनूठा ज्ञान है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top