शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ का झांसा देकर दो लोगों को बनाया शिकार, 14 लाख से ज्यादा हड़पे
देहरादून में साइबर ठग लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। आरोपी लोगों को नए नए तरीकों में फंसाकर ठगी कर रहे हैं।
देहरादून में साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ का झांस देकर दो लोगों को अपना शिकार बनाया और 14 लाख से ज्यादा हड़प लिए। पहला मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। निवासी युवक से कुछ लोगों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 10.50 लाख रुपये ठग लिए। युवक को पहले एक अज्ञात व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इसके बाद स्टॉक में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। पीड़ित ने झांसे में आकर आरोपी के बताए गए अलग-अलग खातों में धनराशि जमा करा दी। पुलिस ने एक नामजद और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
थाना क्षेत्र के पौंधा निवासी पीड़ित विकास कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को उनको एक अनजान व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया था। इसको आस्क फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट लर्निंग क्लब-टी 903 के नाम से दर्शाया गया था। इस ग्रुप को प्रिया शर्मा नाम की महिला लीड कर रही थी। उसने नए स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए कहा और मुनाफे का लाभ भी दिखाया। करीब तीन सप्ताह तक बातचीत के बाद उसने झांसे में ले लिया।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, 17 अप्रैल को उन्होंने महिला के बताए खाते में 50 हजार रुपये डाले। इसके बाद उन्होंने 18 से 24 अप्रैल तक अलग-अलग खातों में 10 लाख रुपये भेज दी। इस पूरे निवेश के बाद प्लेटफॉर्म पर 26 लाख रुपये लाभ सहित दिखाया गया। पीड़ित ने निवेश की हुई धनराशि निकालने की कोशिश की तो आरोपी की ओर से आईपीओ लेनदेन पूरा करने के लिए 21 लाख रुपये और जमा कराने की बात कही गई। इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मामले में प्रिया शर्मा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रही है।
युवक से 3.8 लाख ठगे
वहीं, शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक से शेयर मार्केट में लाभ दिलाने का झांसा देकर 3.8 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित से इंस्टाग्राम पर मैसेज कर आस्क इन एप डाउनलाेड कराया गया था। पुलिस ने नौ मई को इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि धनंजय डोभाल निवासी 14 कोर्ट रोड ने तहरीर दी। बताया कि इसी वर्ष नौ फरवरी को सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर मैसेज आया था। इसमें इंफॉर्मेशन लर्निंग सेंटर की ओर से आस्क इन इन्वेस्टमेंट नाम की कथित कंपनी का आस्क इन एप डाउनलोड करने की बात कही गई। इस ग्रुप को प्रिया शर्मा नाम की यूजर लीड कर रही थी। प्रिया शर्मा की ओर से युवक को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। झांसे में आकर युवक ने छह मार्च को महिला के बताए खाते में 50 हजार रुपये भेजे।
इसके बाद 11, 24 और 26 मार्च को भी 50-50 हजार रुपये भेजे। इसके अलावा 28 मार्च को 1.8 लाख रुपये भेजे गए। निवेश के बाद पीड़ित ने जब मुनाफे की राशि निकालने की कोशिश की तो आरोपी महिला की ओर से 15 प्रतिशत जीएसटी जमा करने की बात कही गई। जब उन्होंने इन्कार किया तो आरोपी की ओर से ग्रुप छोड़ने की बात कही गई। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
