*दून पुलिस का जागरूकता अभियान।*
*शैक्षिक भ्रमण पर आये छात्र/छात्राओं के दल को नये आपराधिक कानून तथा साइबर अपराधों/गौरा शक्ति एप आदि के सम्बन्ध में किया जागरूक।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान।*
*कोतवाली विकासनगर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूली छात्र/छात्राओ को नये आपराधिक कानून तथा साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए विस्तृत जानकारी दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त सम्बन्ध में आज दिनांक: 04/10/2025 को शैक्षणिक भ्रमण पर थाना विकासनगर पर आये द हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं को दून पुलिस द्वारा नये आपराधिक कानूनों, साइबर अपराधों तथा महिला अपराधों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों तथा जिज्ञासाओं के समबन्ध में विस्तृत जानकारी देते उनकी शंकाओं तथा जिज्ञासाओं को शान्त किया गया। साथ ही महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों में नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता में उल्लेखित न्यायिक प्राविधानों के विषय मे अवगत कराया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को भारतीय न्याय संहिता में निहित नये आपराधिक कानूनों की जानकारी दी गई तथा वर्तमान समय में नशे/साईबर के बढते अपराधों के बारे में जागरुक किया गया। नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया। छात्रों को सभी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने की अपील करते हुए नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गयी।
इसके अतिरिक्त वर्तमान में बढते साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए अपने ओटीपी तथा बैंक सम्बन्धित व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ भी साझा न किये जाने तथा किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक नहीं करने की हिदायत दी गई। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का साईबर अपराध घटित होने पर हेल्पाईन नं0 1930 पर निशुल्क कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु अवगत कराया गया।
साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित गौरा शक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति गौरा शक्ति एप में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकता है। यदि किसी के साथ अचानक कोई घटना घटित होती है तो 1090 पर कॉल कर वह तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
