LUCC वाले ने जिनके पैसे लुटे वो आज भी सड़को पर अब
भूख हड़ताल की चेतवानी
लंबे समय से अपनी मांगो को लेकर जगह जगह प्रदर्शन करने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर LUCC घोटाले के पीड़ितों ने आज मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया।
इस घोटाले में हजारों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है, जिसमें कंपनी ने दोगुना रिटर्न का लालच देकर लोगों से पैसा जमा कराया और फिर कार्यालय बंद कर फरार हो गई।
अप्रैल 2025 में भी पीड़ित महिलाओं ने देहरादून में सीएम आवास कूच किया था,
जिसमें उन्होंने SIT जांच की मांग की थी। वर्तमान में CBI इस मामले की जांच कर रही है, और कई आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी समीर अग्रवाल पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित है।
पीड़ितों की मुख्य मांग उनकी जमा पूंजी की वापसी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की, साथ कुछ पीड़ितो का कहना है, कई ऐसे पीड़ित है जिनकी अभी तक डिप्रेशन के कारण मृत्यु हो गई है,
ओर न जाने अभी ओर कितनी की अभी डिप्रेशन के कारण मौत की चौखट पर खड़े है। उन्होंने कहा अगर जल्दी ही मैं में कार्यवाही नहीं हुई, तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
