- घर में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर हुई मौत
- रुड़की में लाल वाली गली के पास हादसा, बेटे ने भागकर बचाई जान
रुड़की। एक घर में संदिग्ध हालात में आग लग गई। आग की चपेट में आकर घर में मौजूद बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। बुजुर्ग के बेटे ने भागकर जान बचाई।
आग से घर की छत भी टूटकर नीचे गिर गई और सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित लाल वाली गली के पास पुरानी तहसील में निसार अहमद का घर है। बृहस्पतिवार दोपहर निसार अहमद और उनका बेटा फरमान घर में ही थे। इस बीच घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तब तक दोनों पिता-पुत्र कुछ समझ पाते आग ने पूरे घर को घेर लिया। इस बीच फरमान किसी तरह घर से बाहर आ गया। उसके पिता घर के अंदर ही फंस गए। इस बीच आग ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस बीच आग से घर की छत भी गिर गई। घर के अंदर रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को घर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें