दोस्तों हमारी कोशिश हैं कि आपकी समस्या को सरकारी तंत्र तक पहुंचाया जाए हम अब आपकी समस्या को आपके ही शब्दों में सबके सामने रख रहें हैं इस प्रयास का नाम हमने सुनो सरकार जनता की आवाज़ रखा हैं
आज की समस्या
ग्राम पंचायत कोलानी पोस्ट ओफीस बछुवाबाण तहसील गैरसैंण जिला चमोली का रहने वाला हूं मेरे गांव में सन् २०२१ में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का काम शुरू हुआ जो कि लगभग पूरा भी हो रहा है सर यह सड़क मेहलचौरी बछुवाबाण मोटर मार्ग किलोमीटर १२ से धामदेव कोलानी तैलापानी तक ५किलोमीटर और १०० मीटर है सर इस सड़क पर रामगंगा नदी पड़ती है
नदी में मोटर मार्ग का पुल भी बन कर तैयार है लेकिन पुल के दोनों साइड में अप्रोच कार्य नहीं हो रहा है कार्य दायी संस्था से बोली तो वो लोग बोलते हैं कि ये कार्य वो ठेकेदार करवायेगा जिस का पुल का टैण्डर है और पुल वाले को बोलो तो वो कहते हैं कि मेरा पुल तक काम था जो कि मेने पूरा कर लिया है बाकी काम पी एम जी अब वाई का है अभी तक तो गाडियां नदी में होकर जा रही है
लेकिन बरसात में नदी भर जायेगी फिर पुरे गांव वालों को फिर वही समस्याएं होंगी मैं आप लोगों के चैनल के माध्यम से उत्तराखंड सरकार से यह जानकारी चाहता हूं कि इस अधूरे कार्य को कौन करवायेगा जिस से कि जनता की समस्याएं दूर हो सके
मेंरा नाम सुरेन्द्र कुमार सर ग्राम पंचायत कोलानी पोस्ट ओफीस बछुवाबाण तैहसील गैरसैंण जिला चमोली
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें