झाड़ियों में मृत मिला तेंदुआ
कालाढूंगी। धापला गांव में शनिवार को खेतों के पास झाड़ियों में तेंदुआ दिखाई दिया जिससे गांव वालों में खलबली मच गई। पहले तो ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे जंगल में भगाने की कोशिश की लेकिन जब वह हिला नहीं तो ग्राम प्रधान दयानंद आर्या ने इसकी सूचना कालाढूंगी रेंज कर्मियों को दी।
वन कर्मियों ने भी तेंदुआ को भगाने की कोशिश की लेकिन वह झाड़ियों में फंसे होने पर उठा नहीं। इस पर वन कर्मियों ने दूर से ही तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया। उसके बेहोश होने पर देखा तो वह काफी जख्मी हालत में था जिसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।
इसके बाद वन कर्मी उसे उठा कर रामनगर रेस्क्यू सेंटर ले गए। बताया जा रहा कि तेंदुआ करीब दो वर्ष है, और किसी बाघ या सुअर के हमले में घायल होकर मौत होना प्रतीत हो रहा है।
रामनगर में प्रभागीय वनाधिकारी दिगांत नायक और उप प्रभागीय वनाधिकारी किरन साह ने तेंदुए की जानकारी वन कर्मियों से ली। दो अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुआ का पशु चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराकर शव को जलाकर नष्ट कर दिया।
इधर डीएफओ दिगांत नायक ने बताया यह तेंदुआ किसी बाघ या सुअर के हमले में घायल होना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का पता चल सकेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें