जनपद पौड़ी के लैंसडौन विधानसभा सीट के भाजपा विधायक एवं सिद्धबली मंदिर कोटद्वार के महंत दिलीप सिंह रावत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है….वायरल वीडियो में भाजपा विधायक काफी क्रोध में नजर आ रहे हैं और मौके पर मौजूद एक BDO की क्लास लेते हुए दिखाई दे रहे हैं….
उधर सूत्रों की माने तो अभी कुछ दिन पूर्व पौड़ी जिले के धुमाकोट विधानसभा क्षेत्र में एक बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ था,जहां अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज होकर भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत ने मौके पर मौजूद BDO की जमकर क्लास लगाई थी
भाजपा विधायक ने जनता के लिए आयोजित शिविर से समय से पूर्व जाने को लेकर जिलाधिकारी पर भी नाराजगी जताई….इस वीडियो को देखकर एक बात तो साफ हो रही है कि भाजपा विधायक का गुस्सा अधिकारियों के ऊपर जायज है और केवल खाना खाने के लिए बैठक से चले जाना यह भी अधिकारियों के अकर्मण्यता को दर्शाता है…. कुल मिलाकर विधायक ने जिस तरह से मौके पर लापरवाह अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई उससे स्थानीय लोग भी काफी प्रसन्न थे,क्योंकि एक तो पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में विषम भौगोलिक परिस्थिति के कारण काफी मशक्कत के बाद कोई शिविर आयोजित होता है और अगर उसमें भी अधिकारी लापरवाही बरतते हैं तो निश्चित तौर पर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सरकार को भी कार्रवाई करनी चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें