8 फरवरी की रात्रि को गांधी पार्क देहरादून में बेरोजगार संघ के सदस्य और छात्रों को धरने से हटाए जाने के संबंध में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही एवं 9 फरवरी को घंटाघर क्षेत्र देहरादून के आसपास बेरोजगार संघ के सदस्यों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा प्रदर्शन के दौरान की गई तोड़फोड़ पथराव एवं प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर जो जांच सरकार के द्वारा बिठाई गई थी ।
उस जांच के आधार पर कुछ फैसले लिए गए हैं। हालांकि जो जांच सामने आई है, उसमें असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई कार्यवाही पर हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी को भी आधार बनाया गया है, कि असामाजिक तत्वों के द्वारा इस तरह के का प्रदर्शन ठीक नहीं है, वहीं दूसरी तरफ लापरवाही बरतने को लेकर एसएसआई, कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी धारा चौकी, निरीक्षक एलआईयू देहरादून का ट्रांसफर करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें