देर रात कार व रोडवेज बस की टक्कर, मची चीख-पुकार
रामनगर में देर रात एक कार और रोडवेज बस की टक्कर
में बस पलट गई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में कार सवार दंपत्ति घायल हो गए। रोडवेज अधिकारियों ने कार चालक की गलती बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक को पूछताछ के लिए बुलाया है।
देर रात रामनगर से देहरादून जा रही रोडवेज बस हाईवे पर पलट गई। बस में 12 यात्री सवार थे। जिसमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मोहल्ला खताड़ी निवासी अतहर अपनी पत्नी मेहताब के साथ कार संख्या यूके 07 एएच 3969 से काशीपुर से वापस लौट रहे थे।
जैसे ही कार पीरुमदारा चौराहे के पास पहुंची तो रामनगर से देहरादून जा रही काठगोदाम रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर लगने से चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस हाईवे पर पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के वक्त रोडवेज बस में चालक परिचालक समेत 18 यात्री सवार थे।
बस पलटने पर उधर से गुजर रहे और आसपास रहने वाले लोग एवं पीरूमदारा के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए घायलों की मदद कर तुरंत गाड़ी के शीशे तोड़कर एक-एक कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को हल्की चोट थी।
पीरूमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील धानिक ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार दंपत्ति घायल हो गए थे। उन्होंने सरकारी अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार कराया। दुर्घटना की सूचना रोडवेज डिपो को दी गई थी। इसके बाद रोडवेज से आई दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य की ओर भेज दिया गया।
इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शुक्रवार को काठगोदाम डिपो के अधिकारी भी रामनगर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने रामनगर डिपो के एआरएम नवीन चंद्र आर्या के साथ कोतवाली पहुंचे।
एआरएम नवीन आर्या ने बताया कि घटना स्थल के समीप लगा सीसीटीवी देखा गया है। जिसमें कार चालक की लापरवाही सामने आई है। बस चालक की आोर से कार चालक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने कार चालक को बुलाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
