देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा लक्सर, बाइक सवार युवकों ने की हवाई फायरिंग, लोगों में दहशत
चार मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवक नगर के भुरनी मार्ग से होते हुए सीमली वार्ड में पहुंचे। युवकों ने यहां हवाई फायरिंग की।
लक्सर नगर का सीमली वार्ड देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बाइक सवार युवकों ने सीमली और भुरनी मार्ग पर ताबड़तोड़ कई राउंड हवाई फायरिंग की। इससे इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग के बाद युवक वहां से निकल गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
शनिवार देर रात को चार मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवक नगर के भुरनी मार्ग से होते हुए सीमली वार्ड में पहुंचे। युवकों ने यहां हवाई फायरिंग की। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा की युवक बाइक के साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकाल रहे हैं लेकिन जब उन्होंने बाइक सवार युवकों के गाली-गलौज करने और गोली चलने की आवाज सुनी तो लोगों में दहशत फैल गई।
बताया गया कि इस दौरान बाइक सवार युवकों ने सीमली वार्ड से वापस भुरनी मार्ग तक 8 से 9 राउंड फायरिंग की। इसके बाद युवक गाली-गलौज करते हुए लौट गए हालांकि घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। घटना की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
