देर शाम बदला मौसम, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम में बारिश, ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारीमौसम विभाग की ओर से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट जरूर लाएं।
उत्तराखंड में आज देर शाम मौसम ने फिर करवट बदली। बदरीनाथ और यमुनोत्री धाम में झमाझम बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हुई। जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, नीती घाटी के साथ ही अन्य ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई।उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने आज चारों धामों में बारिश की संभावना जताई है।
कुछ जगह हल्की बर्फबारी भी संभव है। जबकि, प्रदेशभर में झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने 13 मई तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। उन्होंने गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट जरूर लाएं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें