भूस्खलन जोन चटवा पीपल बना नासूर, दलदल में फंस रही गाड़ियां, लग रहा जाम, देखें तस्वीरें
बदरीनाथ हाईवे पर चटवा पीपल भूस्खलन जोन नासूर बन गया है। पिछले तीन दिनों में यहां घंटों हाईवे बंद हो रहा है। मंगलवार सुबह भी यहां वाहन फंसने से हाईवे के दोनों ओर छह किमी लंबा जाम लग गया, जिसमे 600 से अधिक वाहन यहां फंस गए।
अख़बार, दूध, सब्जियों जैसी आवश्यक सामग्री के वाहन अभी तक कर्णप्रयाग नहीं पहुंचे हैं। बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग और गौचर के पास चटवापीपल पेट्रोल पम्प के नजदीक पहाड़ी से हो रहा भूस्खलन बीते कुछ दिनों से मुसीबत बना है। मलबे से यहां सड़क संकरी होने के अलावा दलदल बना है।
मंगलवार सुबह यहां मैदानी क्षेत्रों को जाने वाला ट्रैफिक छोड़ा गया, लेकिन कुछ वाहन निकलने के बाद एक बस फंस गई। कई देर बाद बस निकाली गईं। जिसके बाद यहां यात्रियों ने पत्थरों का भरान किया। फिर ट्रेफिक छोड़ा गया, लेकिन कुछ दोपहिया और भारी वाहन निकलने के बाद एक टेम्पो ट्रेवलर फंस गया। जिससे यहां हाईवे के दोनों ओर करीब छह किमी लंबा जाम लगा है।
यहां वाहन निकालना किसी जोखिम से कम नहीं। भूस्खलन जोन में गाड़ियां लहराती हुई निकल रही है
इधर पुलिस के जवान व्यवस्था बनाने में जुटे हैं, लेकिन मलबे की पूरी सफाई नहीं होने से यहां दिक्कतें बरकरार हैं।
कई यात्री वाहन सोमवार रात से ही यहां हैं, जिसके चलते यात्रियों को बार-बार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें