*भूस्खलन में घायल महिला को हैली सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।*
तहसील मोरी के सुदूरवर्ती फिताड़ी गांव की इन्द्रमणी पत्नी गंगा सिंह उम्र 52 वर्ष अपने पशुओं को वापस घर लाते समय पाजाखड्ड नामे तोक में अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई।भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध होने के चलते घायल महिला को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हैली सेवा की मांग की गई।
प्राप्त सूचना पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) देहरादून के हैड ऑफ ऑपरेशन्स को हैलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। प्रशासन की तत्परता एवं आपसी समन्वय के फलस्वरूप अपराह्न लगभग 01:50 बजे घायल महिला को फिताड़ी हैलीपैड से हैलीकॉप्टर द्वारा एम्स ऋषिकेश उपचार हेतु भेजा गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -


																								

						
					
						
					
						
					

