*थाना कालसी*
आज दिनांक 09/07/2025 को थाना कालसी पर सूचना प्राप्त हुई कि इछाड़ी डैम से लाल ढांग के बीच लैंड स्लाइड होने के कारण कुछ गाड़ियां बीच मार्ग में फंसी हुई है। सूचना पर थानाध्यक्ष कालसी मय फोर्स के मौके पर रवाना हुए तथा आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना दी गयी।
मौके पर लैंडस्लाइड होने के कारण करीब 40-45 गाड़ियां फँसी हुई थी। पुलिस द्वारा मौके पर जेसीबी के माध्यम से रास्ते को खुलवाकर भारी बारिश के बावजूद मार्ग में फँसी हुई गाड़ियों को सुरक्षित निकाला गया। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानी/माल हानि नहीं हुयी तथा जजरेट मोटर मार्ग बंद होने के कारण हरीपुर तिराहे पर पिकेट के माध्यम से सभी वाहन चालकों को मार्ग के अवरुद्ध होने के संबंध में अवगत कराते हुए रोका जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
