भूस्खलन से आला गांव के पास आठ मीटर सड़क ध्वस्त, 1500 की आबादी हुई प्रभावित
रामणी-पेरी मोटर मार्ग आला गांव के समीप भूस्खलन से बंद हो गया है। जिससे सैकड़ों लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
चमोली के नंदानगर में गुरुवार को भूस्खलन हो गया। विकास खंड के आला, गैरी, सीक और पेरी गांव को यातायात से जोड़ने वाला रामणी-पेरी मोटर मार्ग आला गांव के पास करीब आठ मीटर तक ध्वस्त हो गया है। इसके चलते क्षेत्र की करीब 1500 की जनसंख्या प्रभावित हो गई है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द सड़क मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में 19 सड़कें बंद
वर्तमान में तेज बारिश के बाद हुए भूस्खलन से चमोली जनपद में 19 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हैं। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
