*भारत -चीन सीमा पर उत्तराखण्ड के लाल शहीद*
*आईटीबीपी के निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह अपना कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त*
देहरादून। देहरादून निवासी आईटीबीपी निरीक्षक श्री चन्द्र मोहन भारत -चीन सीमा पर पैट्रोलिंग के दौरान वीर गति को प्राप्त हो गए हैं। जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को शॉर्ट-रेंज पेट्रोलिंग के दौरान “भारत” अग्रिम चौकी से 100 मीटर आगे करग्युपा नाला पार करते वक्त निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह नाले में गिर गये और पानी के तेज बहाव में बह गये। इस दौरान 100 मीटर की दूरी पर “भारत” अग्रिम चौकी के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें बचाया गया
और पास के 20 कुमाऊं आर्मी, अस्पताल सुमदो में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहाँ पर ईलाज के दौरान वो वीरगति को प्राप्त हो गये। चन्द्र मोहन सिंह के निधन से आईटीबीपी के 17वीं वाहिनी में शोक की लहर दौड़ गई है।
निरीक्षक चन्द्र मोहन (55 वर्ष) देहरादून में डोईवाला तहसील स्थित दुर्गा चौक, जौली ग्रांट के रहने वाले हैं। श्री चन्द्र मोहन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में 24.09.1987 में बतौर कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती हुए थे , वर्तमान में वे निरीक्षक (जीडी) के पद पर तैनात थे।
सेवा के दौरान ग्रहण किए गए अनुभवों से इस बल में अपने अधीन पदाधिकारियों को समय-समय पर मार्गदर्शित किया। इस अवधि के दौरान जिस मेहनत, लग्न एवं उच्च कोटि की व्यवसायिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वाह किया है, उससे निःसन्देह बल आपकी सेवाओं को भुला ना सकेगा। वाहिनी में तैनाती के दौरान इन्होंने अपनी ड्यूटियों के अतिरिक्त अन्य सौंपी गई ड्यूटियों को समय समय पर बड़ी मेहनत लग्न एवं उत्कृष्ट कार्यक्षमता के साथ पूर्ण करते हुए अपनी समर्पित और कर्तव्यनिष्ठता के लिए जाने जाते थे। चन्द्र मोहन सिंह अंतिम संस्कार गृह निवास जौली ग्रांट, देहरादून में संपन्न किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें