कुमाऊं विश्वविद्यालय का रिजल्ट इस तारीख तक होगा घोषित
कुमाऊं विवि : 30 जून तक रिजल्ट घोषित करने पर जोर
हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय की इन दिनों सत्र की अंतिम परीक्षाएं चल रही हैं। 19 जून को अंतिम परीक्षा है। परीक्षाओं के बीच ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन का 30 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित करने पर जोर है। ताकि समय से अगला सत्र शुरू कराया जा सके।
एमबीपीजी कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज, पीजी कॉलेज रामनगर आदि में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। शैक्षिक कैलेंडर में निर्धारित किए गए कार्यक्रमों के अनुसार विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने की तैयारी कर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि अब तक
करीब पचास प्रतिशत से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर की परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम 30 जून तक घोषित करने की तैयारी की जा रही है।
नैनीताल। कुमाऊं विवि की ओर से स्नातक सेमेस्टर की मुख्य एवं एक्स स्टूडेंट की पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा 23 जून को होगी। विवि ने छात्रहितों को देखते हुए परीक्षा आवेदन के लिए 20 जून तक पोर्टल खोला है। इससे पूर्व यह तिथि 14 जून तय की गई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
