कुमाऊं यूनिट, खटीमा वन रेंज, व एसओजी फॉरेस्ट की संयुक्त कार्यवाही में
एक व्यक्ति को हाथी के दो दांतों के साथ किया गिरफ्तार,
एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट लगातार वन्य जीव अपराध रोकथाम को लेकर बेहतरीन कार्य कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा वन रेंज व वन विभाग की एसओजी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर खास की सूचना पर खटीमा के चकरपुर इलाके से एक व्यक्ति को हाथी के दो दांतों के साथ गिरफ्तार किया है।उक्त मामले में आरोपी व्यक्ति की बाइक को भी बरामद किया गया है।
खटीमा वन रेंज कार्यालय द्वारा जारी सूचना के आधार पर प्राप्त जानकारी अनुसार एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के द्वारा खटीमा वन रेंज अधिकारियों को प्राप्त सूचना पर एसटीएफ कुमाऊं यूनिट टीम,एसओजी तराई पूर्वी वन प्रभाग व खटीमा वन रेंज टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में चकरपुर इलाके से नौगवानाथ ग्राम निवासी उत्तम सिंह पुत्र मदन सिंह को दो हाथी दांतो के साथ गिरफ्तार किया गया,उक्त व्यक्ति की बाइक को भी टीम द्वारा घटना स्थल से बरामद किया गया है।वही आरोपी व्यक्ति से वन विभाग व एसटीएफ के अधिकारियों ने आवश्यक पूछताछ की है।फिलहाल आरोपी को वन अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग ने अपनी कस्टडी में लिया है ताकि आवश्यक वैधानिक कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाय।उक्त कार्यवाही में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के एसआई विनोद जोशी,एस आई विपिन जोशी,कांस्टेबल किशोर कुमार,मोहित जोशी सहित वन विभाग के एसओजी प्रभारी नवीन सिंह,दिनेश चंद्र पंत,निर्मल रावत सोनू कुमार,शक्ति सिंह,श्याम सिंह राणा सहित खटीमा वन रेंज के वन दरोगा धन सिंह अधिकारी शामिल रहे।
।।।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
