कुमाऊ कमिश्नर ने निर्माणधीन इनडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण:
फरवरी माह में प्रस्तावित नेशनल गेम की तैयारियों को लेकर आज कुमाऊ कमिश्नर ने निर्माणधीन इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और निर्माणधीन एजेंसी से जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।
वीओ : गौरतलब है कि 38वे नेशनल गेम 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होने है। ऐसे में तीन गेम, हैंडबॉल, बॉलीबॉल और साइकिलिंग गेम उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में होना है। जिसमें लगभग पंद्रह सौ खिलाड़ी रुद्रपुर पहुंचेंगे। खेल विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज कुमाऊ कमिश्नर रुद्रपुर स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इनडोर स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान लाइटिंग और वेंटिलेशन बेहतर करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद उन्होंने बेलो ड्रम( साइकिलिंग ट्रेक) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम पानी निकासी को लेकर निर्माणधीन एजेंसी को प्रोपर निकासी करने के निर्देश दिए है। कुमाऊ कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन की ओर से नेशनल गेम की तैयारी की जा रही है। रुद्रपुर में भी तीन नेशनल गेम प्रस्तावित है। इसके लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक मोंटरिंग कमेटी बनाई जाएगी। इसके अलावा खिलाड़ियों के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था है।
बाइट : दीपक रावत…..कुमाऊ कमिश्नर।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें