*कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत बुजुर्ग महिला के साथ ही टप्पेबाजी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण।*
*01 महिला अभियुक्ता सहित 03 शातिर टप्पेबाजों को दून पुलिस ने लिया हिरासत में।*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किये गये 80300 रू0 नगद तथा घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सन कार संख्या: यू0के0-17-एक्स-2307 (रंग सफेद) बरामद।*
*कोतवाली ऋषिकेश*
*घटना का विवरण:* दिनांक: 18-04-25 को शिकायतकर्ता आभा खण्डूरी पुत्री श्रीमति गुड्डी देवी 14 बीघा मुनिकीरेती टिहरी गढवाल द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी माता जी सुमन विहार गली न0 01 ऋषिकेश में रहती हैं, दिनांक: 18-04-2025 को वह आटो में बैठकर गुमानीवाला से सिटी गेट आईडीपीएल तक आयी थीं, उनके साथ 02 अज्ञात महिलाएं भी बैठी थी, जिनके द्वारा उनकी माता जी के पर्स में रखे 92000 रुपये चोरी कर लिये थे। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 19-04-25 को मुखबिर की सूचना पर इनकम टैक्स आफिस कैनाल गेट ऋषिकेश के पास से मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तों 01-राकेश चौहान पुत्र राजबीर सिह 02-दीपक चौहान पुत्र स्व0 राजबीर तथा 03- महिला अभियुक्ता लक्ष्मी चौहान पुत्री राकेश चौहान को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से घटना में चोरी किये गये 80300/- रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन व वाहन संख्या यू0के0-17-एक्स-2307 टाटा नेक्सान कार (रंग सफेद) साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*:
1-राकेश चौहान पुत्र राजबीर सिह निवासी हाल पता केयर आफ वाई0के0 चौहान का मकान गली न0-08 शास्त्री नगर,थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार मूल पता गाँव खपराणा पोस्ट सरधना,थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-43 वर्ष।
2-दीपक चौहान पुत्र स्व0 राजबीर निवासी हाल पता केयर आफ राजकुमार का मकान गणेशपुर आजाद नगर,थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार मूल पता गाँव खपराणा पोस्ट सरधना,थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष।
3-महिला अभियुक्ता लक्ष्मी चौहान पुत्री राकेश चौहान निवासी हाल पता केयर आफ वाई0के0 चौहान का मकान गली न08 शास्त्री नगर,थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार मूल पता गाँव खपराणा पोस्ट सरधना,थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष ।
*पुलिस टीम*
1-अ0उ0नि0 मनोज रावत
2-कानि0 रमेश मैठाणी
3-कानि0 अनुयाग तोमर
4-कानि0 अनिल पयाल
3-म0का0 मोनिया चौधरी
*माल बरामदगी:*
01- 80300/-रूपये नगद
02- 02 मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त)
03- वाहन सं0- यू0के0-17-एक्स-2307 टाटा नेक्सान रंग सफेद (घटना में प्रयुक्त)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
