भूस्खलन के कारण कोटद्वार-पौड़ी हाईवे बंद, बैरियर लगाकर रोके गए वाहन; बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही सुचारू
बदरीनाथ हाईवे पर छिनका में पहाड़ी से रविवार को दोपहर में 12 बजे भूस्खलन हुआ था, जो रात को करीब नौ बजे वाहनों की आवाजाही के लिए खुल पाया। रात को बारिश होने पर फिर से यहां मलबा आ गया, जिस कारण सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे तक वाहनों की आवाजाही थमी रही। कार्यदायी संस्था की जेसीबी मशीनों से मलबे का निस्तारण किया गया,
जिसके बाद दिनभर वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। वहीं सोमवार शाम को करीब 5:15 बजे क्षेत्र में भारी बारिश और पहाड़ियों से भूस्खलन होने के कारण कोटद्वार-पौड़ी हाईवे बंद हो गया है। कोटद्वार और दुगड्डा में बैरियर लगा करके वाहनों के आवाजाही रोक दी गई है। एनएच खंड धुमाकोट की ओर से जेसीबी मशीन मौके पर भेज कर हाइवे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें