केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा केन्द्रीय ऐजेंसियों के माध्यम से कांग्रेस नेताओं के लगातार किये जा रहे उत्पीडन के खिलाफ कांग्रेस ने सत्याग्रह किया है। देहरादून के घंटाघर स्तिथ अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब को माल्यार्पण करने के बाद कांग्रेस ने अपना सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह किया गया।
कार्यक्रम में पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेतागण तथा बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस मामले में पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी है, उसको दोबारा से खोला जा रहा है। एक महिला जो 75 साल से ऊपर आयु की है पूरा सहयोग करने को तैयार जानबूझकर उसका उत्पीड़न हो रहा है। जिसके खिलाफ हम सब सत्याग्रह कर रहे है। दूसरी तरफ पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए ईडी का सहारा लिया जा रहा है। लेकिन विपक्ष दबने वाला नही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
