मार्च माह के शुरू होने में अब चंद दिन शेष रह गए हैं। बैंकिंग की दृष्टि से देखा जाए तो ये माह वित्तीय वर्ष के समापन वाला महिना होता है। ऐसे में बैंक में कामकाज ज्यादा बढ़ जाता है।
यह महीना बैंकिंग सेक्टर के लिए काफी व्यस्त रहता है। साथ ही इस महीने में आम लोगों को बैंकिंग से जुड़े कई काम निपटाने होते हैं। इस महीने के दौरान होली जैसे त्योहारों के चलते बैंक कई दिनों तक बंद भी रहते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मार्च महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट के मुताबिक, इस नए साल के तीसरे महीने यानी मार्च 2023 में अलग-अलग राज्यों में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।
मार्च में बैंकों की रुटीन छुट्टियां
5 मार्च 2023 – रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
11 मार्च 2023- दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
12 मार्च 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
19 मार्च 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
25 मार्च 2023- महीने के चौथे शनिवार के मौके पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
26 मार्च 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
त्योहारों की छुट्टियां
आरबीआइ कैलेंडर के मुताबिक, होली समेत कई राज्यों को स्थानीय त्योहारों के चलते भी मार्च में कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं।
3 मार्च 2023: चापचर कूट के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
7 मार्च 2023: धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग के दिन बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, राची और पणजी में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
8 मार्च 2023: होली के दिन अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, न्यू दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलोंग, शिमला, और श्रीनगर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
9 मार्च 2023: होली के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे।
22 मार्च 2023: गुडी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष दिवस के मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
30 मार्च 2023: राम नवमी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची में बैंक बंद रहेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें