मामूली विवाद में किशोर की पीटकर हत्या
जनपद उधम सिंह नगर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दो नाबालिग किशोरों ने एक किशोर को पीट पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।
शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इधर पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर दोनों हत्यारोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दोनों नाबालिकों को संरक्षण में लिया है।
पुलिस के मुताबिक थाना ट्रांजिट कैंप के ठाकुरनगर कालोनी में मामूली विवाद के बाद दो नाबालिगों ने बाईक सवार किशोर को बाईक से खींचकर मारपीट कर गला दबाते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजन उसे चिकित्सालय ले गए।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी भद्रावाल राठौर के 16 वर्षीय बेटे दीपक राठौर की हत्या हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
