खोह नदी के उफान में अचानक बहा हाथी का बच्चा, देखते ही दौड़ा गजराजों का झुंड, ऐसे निकाला बाहर, वीडियो
पांचवें मील के पास टूट गदेरा में हाथियों का झुंड खोह नदी में पानी पीने के लिए उतरा। इसी दौरान तेज बहाव में हाथी का छोटा बच्चा बह गया।
लैंसडौन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज में मंगलवार शाम को एक अलग नजारा देखने को मिला। हाथी के झुंड में शामिल एक बच्चा नदी के उफान में बह गया। बच्चे को बहता देख हाथियों का झुंड उसकी ओर दौड़ पड़ा। कुछ ही देर में हाथियों ने बच्चे को बहाव से निकालने में सफलता हासिल कर ली। सूचना मिलते ही दुगड्डा और कोटद्वार से वन कर्मी मौके पर पहुंचे।
दुगड्डा के रेंजर उमेश जोशी ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे पांचवें मील के पास टूट गदेरा में हाथियों का झुंड खोह नदी में पानी पीने के लिए उतरा। इसी दौरान तेज बहाव में हाथी का छोटा बच्चा बह गया। काफी दूर बहने के बाद हाथियों का झुंड नदी होते हुए कोटद्वार सिद्धबली मंदिर के पास लालपुल पर पहुंचा।
जहां हाथियों ने उसे मिलकर बहाव से निकाल लिया। लोगों में यह कौतुहल का विषय बना रहा। इसके बाद हाथियों का झुंड पुलिंडा के जंगल की ओर निकल गया। हाथी झुंड और बच्चे को देखने के लिए मौके पर लोग जमा हो गए थे। जिन्हें वन कर्मियों ने हटाया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
