खटीमा कोर्ट परिसर में दबंगों का आतंक, पुलिस के सामने पति-पत्नी से की मारपीट
खटीमा कोर्ट परिसर में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुछ दबंगों ने गवाही देने आए एक पति-पत्नी के साथ सरेआम मारपीट कर दी। हैरानी की बात यह रही कि यह पूरी घटना पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई, लेकिन दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने कानून को खुली चुनौती देते हुए किसी की परवाह नहीं की।
घटना के चश्मदीदों के अनुसार, पीड़ित दंपति किसी मामले में गवाही देने कोर्ट आए थे। तभी वहां पहले से मौजूद कुछ दबंगों ने उन्हें घेर लिया और देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे।
इस मामले पर जब पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा, “मामला संज्ञान में है, जांच जारी है। दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।”
कोर्ट जैसी संवेदनशील जगह में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में रोष व्याप्त है और वे दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
