*केंद्रीय विद्यालय IDPL ऋषिकेश को वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृति*
नई दिल्ली। उत्तराखंड के शिक्षा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण प्रगति के तहत, हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट ऋषिकेश (वीरभद्र), IDPL परिसर में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को आवश्यक वन भूमि हस्तांतरण के विषय में की गई।
श्री रावत द्वारा मामले की तत्काल आवश्यकता एवं जनहित को रेखांकित किए जाने के पश्चात केंद्रीय मंत्री महोदय ने तात्कालिक संज्ञान लेते हुए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की और इसका लिखित पत्र भी सौंपा। इस पत्र की प्रति संबंधित प्रादेशिक वन अधिकारियों, केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून एवं विद्यालय प्राचार्य को अग्रसारित कर दी गई है।
श्री रावत ने कहा कि यह स्वीकृति न केवल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मार्ग को सुदृढ़ करेगी, बल्कि IDPL क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की बहुप्रतीक्षित स्थापना को गति देगी। श्री रावत ने मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी का इस त्वरित और सकारात्मक निर्णय हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से ऋषिकेश व आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, जो लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की प्रतीक्षा कर रहे थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
