केमू बस हादसा अपडेटः 05 महिलाओं से समेत 07 लोग घायल, अस्पताल भेजे
आज दोपहर अल्मोड़ा – हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौंसली के पास असंतुलित होकर सड़क पर केमू की बस पलट गई। जिससे उसमें सवार यात्रियों की चीख- पुकार मच गई। इस हादसे में 05 महिलाएं, एक बालक व परिचालक यानी कुल 07 लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 सेवा से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी भेजा गया। बस सड़क पर पूरी तरह तिरछी पलटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केमू की बस संख्या यूके 04 पीए 1011 अल्मोड़ा के निकट चौंसली के पास सड़क पर पलट गई। यह हादसा आज रविवार दोपहर एक बजे हुआ। यात्रियों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे। बस से सड़क अवरुद्ध होने से दोनों तरफ वाहन जाम हो गए। इस दुर्घटना में बस का परिचालक, 05 महिलाएं व एक बालक घायल हो गए। जिन्हें 108 आपातकालीन सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी भेजा गया।
घायल यात्रियों में बीना पांडे (47) पत्नी सुरेश चंद्र पांडे, कठघरिया हल्द्वानी, अनीता बजाज (59) पत्नी स्व. राजकुमार, न्यू कालोनी भ्यारखोला अल्मोड़ा, विनीता भाकुनी (26) पुत्री राजेंद्र सिंह भाकुनी, ग्राम सुनोली ताकुला, अल्मोड़ा, रेखा (29) पुत्र मदन लाल, दिनेशपुर, उधमसिंहनगर, लता आर्य (20) पुत्री सुरेश राम आर्य, ग्राम सुनोली, ताकुला, अल्मोड़ा तथा राम (12) पुत्र मदन लाल, दिने उधमसिंहनगर शामिल हैं। इनके अलावा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें