केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी, सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार
केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे बनने से जहां राज्य में आने वाले तीर्थ यात्रियों को आसानी होगी तो वहीं स्थानीय कारोबारियों के लिए भी कमाई के नए रास्ते खुलेंगे।
उत्तराखंड दौरे से ठीक एक दिन पहले मोदी कैबिनेट ने उत्तराखंड को केदारनाथ रोपवे और हेमकुंड साहिब रोपवे का तोहफा दिया है। दोनों प्रोजेक्ट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जाताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए लिखा कि ‘बधाई हो उत्तराखण्ड ! पीएम मोदी क का पर्वतमाला परियोजना के तहत ₹4,081.28 करोड़ की धनराशि से सोनप्रयाग से केदारनाथ (12.9 किमी) और ₹2,730.13 करोड़ की धनराशि से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक (12.4 किमी) रोपवे परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार।
परियोजनाएं तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी, जिससे यात्रा आसान और सुगम होगी। इससे यात्रा में लगने वाला समय भी बहुत कम होगा जिससे तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।’
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
