कर्णप्रयाग पुलिस की सख़्ती – सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा कर रहे चार युवकों को किया गिरफ्तार, आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई
पंचायत चुनाव 2025 के तहत जनपद चमोली में शांति, सुरक्षा एवं आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में दिनांक 06 जुलाई 2025 को कस्बा कर्णप्रयाग में चार युवकों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर आपसी विवाद कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।
🕵️♂️ मौके पर पहुंची कर्णप्रयाग पुलिस ने बिना समय गंवाए चारों व्यक्तियों को शांति भंग करने के आरोप में मौके से ही हिरासत में लिया और कोतवाली कर्णप्रयाग लाया गया। गिरफ्तार किए गए युवक:1️⃣ नीरज सिंह बिष्ट (26) – निवासी ग्राम कंडारा2️⃣ सुमित नेगी (32) – निवासी सोनला3️⃣ गौरव सिंह (24) – निवासी बरमोली4️⃣ सूरत सिरोला (26) – निवासी आईटीआई कर्णप्रयाग है।
📜 पुलिस द्वारा धारा 170/126/135(3) BNS के अंतर्गत विधिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 07.07.2025 को चारों को उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
⚠️ सख्त संदेश – चमोली पुलिस द्वारा
“चुनाव के दौरान शांति और व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
🔴 आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तत्काल गिरफ्तारी व कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
