– निकाय चुनाव में टिकट को लेकर नाराज चल रहे उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी की नाराजगी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि मथुरा दत्त जोशी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं और उनके पास पीसीसी का एडमिनिस्ट्रेशन भी
उन्हीं के पास है और पार्टी में हमेशा उनके बारे में सोचा है उसके बाद भी उनका यह कहना की पार्टी में उनके लिए कुछ नहीं किया यह काफी दुख देता है__ उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ से जिस उम्मीदवार को टिकट दिया गया है उसको लेकर बयान बाजी करना सही नहीं है क्योंकि पार्टी की पिथौरागढ़ उम्मीदवार ब्लॉक प्रमुख रही है और पार्टी मैं सक्रिय नेता रही है___
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी से मुलाकात की। प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। विस्तृत चर्चा में सभी के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया गया। कल श्री मथुरादत्त जोशी कांग्रेस मुख्यालय में प्रातः 11:00 बजे पहुंचकर प्रदेश में जारी निकाय चुनाव के प्रचार और संचालन में अपना योगदान देंगे।
वही मथुरा दत्त जोशी ने जिस तरह से पार्टी पर सवाल खडे किए तो पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने मथुरा दत्त जोशी पर निशाना साधते हुए साफ कहा कि मथुरा दत्त को पार्टी ने बहुत कुछ दिया और अब वो इस तरह की बातें कर पार्टी पर ही सवाल खडे कर रहें हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें