कांवड़ मेला-2025 के दौरान SDRF द्वारा दो श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू, एक पूर्व में डूबे युवक का शव बरामद
दिनांक 15 जुलाई 2025 को कांवड़ मेला-2025 के अंतर्गत हरिद्वार स्थित कांगड़ा घाट एवं प्रेम नगर घाट पर ड्यूटी में तैनात राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) उत्तराखंड की डीप डाइविंग टीमों द्वारा दो अलग-अलग घटनाओं में त्वरित व साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाते हुए गंगा नदी में डूब रहे दो श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
रेस्क्यू किए गए श्रद्धालु हैं:
1. गोकुल पुत्र श्री मोहन सिंह, आयु – 20 वर्ष, निवासी – विकास नगर, चंडीगढ़, हरियाणा
2. हिमांशु त्यागी पुत्र श्री संदीप त्यागी, आयु – 17 वर्ष, निवासी – फिरोजपुर, बागपत, उत्तर प्रदेश
घटनास्थलों पर SDRF की तैनात टीमों ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए बिना विलंब रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया और तीव्र बहाव तथा जोखिम के बावजूद दोनों श्रद्धालुओं को डूबने से बचा लिया।
इसके अतिरिक्त, SDRF रेस्क्यू टीम एवं जल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा, SI आशीष त्यागी के नेतृत्व में, चंडी चौकी घाट के निकट पूर्व में डूबे युवक अर्जुन कुमार पुत्र श्री ऋषिपाल की सर्चिंग की गई। गहन खोजबीन के उपरांत युवक का शव बरामद कर आवश्यक कार्रवाई हेतु सिविल पुलिस के सुपुर्द किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
