कालीमठ के ब्यूखी रोड पर जब भालू का जोड़ा कार चालक के आ गया सामने
सड़क पर कार के आगे दौड़ता ये भालू का जोड़ा सोमवार रात को रूद्रप्रयाग कालीमठ के ब्यूखी रोड पर देखा गया। जब एक मोड़ पर कार सवार के सामने अचानक ही दोनों भालू प्रकट हो गये घबराये कार चालक ने कार को रोका और भालू भी शांत हो गये जैसे ही हाॅर्न बजाया तो दोनों भालू सड़क पर दौड़ने लगे जिसके बाद दोनों भालू एक पहाड़ी पर चढ़ गये और चालक अपने वाहन को आगे ले जा पाया। बता दें इन दिनों कालीमठ घाटी में भालूओं की दहशत बनी हुई है। कालीमठ के आसपास इलाके में भालू देखे जा रहे हैं। पिछले दिनों कालीमठ में गौशाला में बंधी एक गाय को भालू ने मार डाला था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें