अयोध्या के लिए रवाना हुई कलश यात्रा
– हरिद्वार स्थित चरण पादुका से मां गंगा का पवित्र जल लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी आज अयोध्या के लिए रवाना हो गए है।22 जनवरी को भगवान श्री राम की अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसको लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में साधु संत हरिद्वार की हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर रवाना हो गए है।
हरिद्वार की हरकी पौड़ी पर सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा पूजन कर कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी जिसके बाद कलश यात्रा ने हरिद्वार शहर का भ्रमण किया और चरण पादुका पर रात्रि विश्राम करके आज दोपहर कलश यात्रा अयोध्या के लिए रवाना हो गई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पूरी ने बताया की आज हरिद्वार से कलश यात्रा शुरु हो रही है जिसका पहला पड़ाव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुये 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। गंगा जल को यमुनोत्री, गंगोत्री और सरयू से गंगा जल मांगवाया गया है। इस कलश यात्रा का उद्देश्य यह है की ये जल भगवान श्री राम के काम आये।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें