ज्योतिर्मठ आपदा प्रभावित भवनों की कर सकेंगे मरम्मत, भवन स्वामी को देना होगा शपथपत्र
डीएम ने बीते 25 सितंबर को ज्योतिर्मठ में स्थानीय लोगों की समस्या सुनी थी, जिसमें लोगों ने भवनों की मरम्मत पर प्रतिबंध के चलते आ रही समस्या के बारे में बताया था।
आपदा प्रभावित ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) के ग्रीन और यलो श्रेणी के आवासीय भवनों की अस्थायी मरम्मत की अनुमति दे दी गई है। डीएम संदीप तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए, जिसमें कहा गया कि आवासीय भवनों में सिर्फ मरम्मत का कार्य होगा, किसी तरह का नया निर्माण नहीं होगा। भवन स्वामी को इस संबंध में शपथपत्र भी देना होगा। ज्योतिर्मठ में भू-धंसाव के बाद से सभी तरह के निर्माण पर प्रतिबंध लगा है, जिससे लोग मकानों की मरम्मत नहीं कर पा रहे थे।
डीएम ने बीते 25 सितंबर को ज्योतिर्मठ में स्थानीय लोगों की समस्या सुनी थी, जिसमें लोगों ने भवनों की मरम्मत पर प्रतिबंध के चलते आ रही समस्या के बारे में बताया था। बताया गया कि तकनीकी टीम ने रेड श्रेणी में 482 भवन, ब्लैक श्रेणी में 34, यलो श्रेणी में 442 और ग्रीन श्रेणी में 280 भवनों को रखा है।
तहसील स्तर पर 217 परिवारों को ही उनके क्षतिग्रस्त/प्रभावित घरों का मुआवजा मिल पाया है, जबकि अन्य दरार वाले भवनों में रह रहे हैं। सर्दी के मौसम को देखते हुए भवनों की छत, खिड़की दरवाजे आदि की मरम्मत की अनुमति दी जाए।
डीएम ने लोगों की समस्या को देखते हुए यलो और ग्रीन श्रेणी के आवासीय भवनों में अस्थायी मरम्मत की अनुमति के आदेश जारी कर दिए। लेकिन, कोई नया निर्माण नहीं होगा। भवन स्वामी को इसके लिए शपथपत्र भी देना होगा। इस आदेश के बाद ग्रीन व यलो श्रेणी के 722 भवन स्वामियों को राहत मिली है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें