बृहस्पति और शुक्र होंगे बेहद करीब, 1 मार्च को आप भी देख सकेंगे ये अद्भुद नज़ारा
1 मार्च को बेहद ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। बृहस्पति (Jupiter) और शुक्र (Venus) बहुत करीब आएंगे, ये दृश्य बहुत शानदार होगा। यह खगोलीय घटना खास होगी।सभी 1 मार्च का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ताकि इस शानदार घटना का फोटो खिंचकर उसे साझा कर सकें।
नासा ने ट्वीट कर दी जानकारी ट्वीट
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ट्वीट किया है और इस घटना के बारे में लोगों को बताया है साथ ही अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इससे पहले हुई खगोलीय घटना का फोटो साझा करने को कहा, नासा ने ट्वीट में लिखा है कि, ”पश्चिमी आकाश में एक मिलन हो रहा हैः वर्धमान चंद्रमा बृहस्पति के करीब बैठता है उनके नीचे शुक्र है। बृहस्पति और शुक्र 1 मार्च तक साथ-साथ रहेंगे, जब वे सबसे करीब होंगे। इसके बाद नासा ने लिखा कि, ” क्या आपने इन तीनों को एक साथ देखा है? एक तस्वीर खींचिए और इसे हमें भेज दें। इस ट्वीट में नासा ने साफ तौर पर कहा है कि बृहस्पति और शुक्र 1 मार्च को करीब होंगे।शुक्र और बृहस्पति होंगे बेहद करीब
1 मार्च को शुक्र और बृहस्पति बेहद करीब होंगे। जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे वैसे ये दोनों चमकीले ग्रह एक दूसरे के करीब आते जा रहे हैं। आपको बता दें कि फरवरी महीने के आरंभ के दिनों में ये दोनों ग्रह तकरीबन 29 डिग्री की दूरी पर स्थित थे। लेकिन समय बीतने के साथ 1 मार्च को ये दोनों ग्रह मात्र 0.52 डिग्री की दूरी पर होंगे जो कि काफी दुर्लभ घटना है।
शुक्र और बृहस्पति के मिलन का अद्भुद नज़ारा कैसे देख सकेंगे?
शुक्र और बृहस्पति के इस दिलचस्प मिलन का नज़ारा देखने के लिए अधिक मेहनत करने की ज़रुरत नहीं है। सूर्यास्त के मात्र एक घंटे बाद आकाश में इस खगोलीय घटना का आनंद उठाया जा सकता है। इसके लिए किसी दूरबीन या किसी विशेष उपकरण की ज़रुरत नहीं है लेकिन हां, यदि प्रदुषण स्तर अधिक है या परिस्थितियां इस घटना को देखने के अनुकूल नहीं है तो दूरबीन या किसी विशेष उपकरण की ज़रुरत पड़ सकती है।
ग्रहों के बीच संयोजन से क्या असर पड़ता है
वैज्ञानिक तर्क और नासा के अनुसार ग्रहों के बीच ऐसे संयोजन का कोई खास महत्व नहीं होता है। बस ये खगोलीय घटनाएं काफी दुर्लभ होती है जो कई वर्ष या कई सदियों बाद देखने को मिलती है। ये देखने में काफी अच्छी लगती हैं। और ऐसी अंतरिक्ष में ऐसी घटनाएं अक्सर हो ही जाती है। क्योंकि अंतरिक्ष में सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर परिक्रमा लगाते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें