केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी और ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर कल 3 मई को यात्रा रोक दी गई है। यह सूचना उत्तराखंड पुलिस ने दी है। मौसम विभाग ने इस का पूर्वानुमान पहले ही जारी कर दिया था आज केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई थी जो सुबह-सुबह वहां दिखाई भी दी
वहीं प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार कल ही केदारनाथ धाम पहुंच गए थे और केदारनाथ धाम में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था आज सुबह भी अशोक कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
DGP अशोक का बयान आज यात्रा को पूरी तरह रोक दिया गया हैं जो ऋषिकेश में हैं उसे ऋषिकेश में जो श्रीनगर में हैं उसे वही और जो फाटा में हैं उसे फाटा मे रोका गया हैं
इससे पहले कल ही केदारनाथ धाम में तैनात एसडीआरएफ ने तीर्थयात्री आकाश सिंह की ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद मदद की और उनकी जान बचाई।
एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें दो ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ स्ट्रेचर पर नीचे उतारा। रास्ते में ऑक्सीजन का पोर्टेबल सिलेंडर खत्म हो गया। एसडीआरएफ कांस्टेबल हिमांशु नेगी 400 मीटर की दूरी से एक और ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए पहुंचे और हेलीकॉप्टर के अस्पताल के लिए रवाना होने से पहले तीर्थयात्री को उपलब्ध कराया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें