वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट कल सूचना आयुक्त के रूप मे शपथ लेंगे ऐसे मे राज्य आंदोलनकारी मंच के सलाहकार वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष योगेश भट्ट सूचना आयोग की शपथ से एक दिन पूर्व अपने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों से मिलकर आशीर्वाद लिया और उनके इस प्रयास से प्रभावित होकर सभी ने अपनी शुभकामनाएं योगेश भट्ट को प्रेषित की। योगेश भट्ट ने सभी को विश्वास दिलाया कि वह अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाने का प्रयास करेंगे।
पूर्व संध्या पर उनके साथ उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवम प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती उनके साथ मौजूद रहे।
सर्वप्रथम पिछड़े आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने सूचना आयोग बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए योगेश भट्ट को शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
योगेश भट्ट ने राज्य आंदोलन की मातृशक्ति की प्रतीक व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी से के डोभालवाला उनके आवास पहुंचे जहां उन्होंने बनुली जी के पैर छूकर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
सुशीला बलूनी ने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि सबसे बेहतर व्यक्ति को उपयुक्त पद पर सुशोभित कर अच्छा कार्य किया इसके लिए धामी जी को विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे संघर्ष के साथियों को उचित सम्मान मिले यही कामना है।
योगेश भट्ट सुशीला बलूनी मिलने के बाद व्योवृद्ध वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी गढ़ी कैंट शेर बाग स्थित उनके आवास पहुंचे और सबने उनकी कुशलक्षेम पूछी और पुराने दिनों का स्मरण कर उनके पैर छू कर उन्हे शाल ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। धर्मपुर प्रगति विहार स्थित राज्य आंदोलनकारी अमित ओबराय के घर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्हें भी शाल ओढ़ाया और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उनके जज्बे सराहा कि वह वर्षो से बेड में रहने के बाद भी जिंदादिल इंसान है। इस पर उनकी मां ने राज्य आंदोलनकारी मंच का आभार प्रकट किया।
इस अभियान में पत्रकार योगेश भट्ट , आंदोलनकारी मंच के जगमोहन सिंह नेगी एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती शिष्टमंडल के तौर पर शामिल रहे।
जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने सभी राज्य आंदोलनकारियों की ओर से अपने सहयोगी राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए कहा कि वह सत्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें