जोशियाड़ा और गौचर के लिए थंबी एविएशन चलाएगी हेली सेवा, चारधाम यात्रियों को भी मिलेगा लाभ
प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार करते हुए सात नवंबर 2024 को जोशियाडा व गौचर के लिए हेली सेवा शुरू की गई थी।
उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत उत्तरकाशी के जोशियाड़ा और चमोली जिले के गौचर के लिए हेली सेवा का संचालन अब थंबी एविएशन करेगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। शीघ्र ही नए सिरे से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा
प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार करते हुए सात नवंबर 2024 को जोशियाडा व गौचर के लिए हेली सेवा शुरू की गई थी। अस्थायी व्यवस्था के तौर पर हेली सेवा संचालन का जिम्मा पवन हंस को सौंपा गया था। लेकिन यूकाडा ने हेली सेवा के लिए नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया किए। जिसमें थंबी एविएशन का चयन किया गया। वर्तमान में जोशियाड़ा व गौचर के लिए हेली सेवा का संचालन बंद है। नई कंपनी के चयन के बाद शीघ्र ही हेली सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा।
यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि जोशियाड़ा व गौचर के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। थंबी एविएशन के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
