चमोली के जोशीमठ नगर में हो रहे भारी भूस्खलन के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया
जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द जोशीमठ में कार्यरत जल विद्युत परियोजना के कार्य को रोकने
और जोशीमठ के ट्रीटमेंट के लिए उचित प्रयास करने की मांग की गई
जोशीमठ भूस्खलन के आकलन को भाजपा ने गठित की 14 सदस्यीय समिति
भाजपा संगठन ने जोशीमठ मे हो रहे भूस्खलन तथा क्षति के आकलन के लिए प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी के सयोंजकत्व में 14 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट के निर्देश पर गठित समिति 6 जनवरी को स्थलीय भ्रमण कर स्थानीय निवासियों, व्यापारियों तथा जन प्रतिनिधियों से वार्ता कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी।
सूची संलग्न
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें