*”ड्रग्स फ्री देवभूमि” की परिकल्पना को साकार करती दून पुलिस*
*”ड्रग्स फ्री कैंपस” अभियान के जरिये नशे के विरुद्ध जारी है दून पुलिस की सार्थक पहल*
*पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें औचक निरीक्षण पर पहुँची निजी शिक्षण संस्थान में*
*शिक्षण संस्थान से 145 छात्र- छात्राओं का रेन्डमली कराया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट, सभी की रिपोर्ट प्राप्त हुई नेगेटिव*
*अब तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत 572 छात्र- छात्राओं का रेंडमली मेडिकल टेस्ट करवा चुकी है दून पुलिस*

*ड्रग्स परीक्षण कराये जाने हेतु सभी छात्रों से पुनः मौके पर भराये गये कान्सर्ट फार्म/शपथ पत्र*
*नशे मे लिप्त छात्रों को दून पुलिस का संदेश, नशे से रहे दूर, अपने भविष्य से न करें खिलवाड़*
*परीक्षण के उपरांत शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों की दी गई जानकारियां*
*नशे के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा चलाई जा रही सार्थक मुहिम की आमजन के साथ छात्र छात्राओं द्वारा की गई प्रशंसा*
*थाना क्लेमेंटाउन*
मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद में ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा सभी शिक्षण सस्थांनो में पडने वाले सभी छात्र छात्राओं से उनका आकस्मिक रूप से ड्रग्स टेस्ट कराये जाने हेतु कान्सर्ट फार्म/शपथ पत्र भराये गये थे, जिसके क्रम मे आज दिनांक 02/12/2025 को पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम के द्वारा क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक निजी शिक्षण सस्थांन में बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संस्थान में अध्ययनरत छात्रों में से 145 छात्र छात्राओं के रेन्डमली ड्रग्स टेस्ट किट से यूरीन टेस्ट किया गया, जिसमें सभी छात्र छात्रो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न निजी शिक्षण संस्थान में ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
इस दौरान पुलिस द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को स्पष्ट हिदायत दी कि किसी भी छात्र छात्रा के अवैध गतिविधि में लिप्त पाये जाने अथवा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करता हुआ पाये जाने पर उसके विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी।
अभियान में शिक्षण संस्थाान में मौजूद अन्य छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा उनके दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी। अब तक पुलिस/ प्रशासन तथा डॉक्टर की मेडिकल टीम द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में औचक निरीक्षण कर 572 छात्र-छात्राओं का ड्रग्स टेस्ट किट से यूरिन टेस्ट व ब्लड टेस्ट किये जा चुके है।
नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा शुरू की गई उक्त सार्थक पहल की स्थानीय जनता व छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों द्वारा प्रशंसा की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





