हरिद्वार पुलिस एवं S.T.F. कुमाऊं की संयुक्त पुलिस टीम ने हासिल की बड़ी कामयाबी
▪️₹25000 का इनामी पकड़ा
▪️बोलेरो पिक-अप चोरी प्रकरण में 10 माह से था फरार
▪️पांचवी पास है ईनामी, जिसपर दर्ज़ हैं लगभग 03 दर्जन मुकदमे
▪️भेष बदलकर ठिकाने बदलने में था माहिर
▪️शातिर इनामी के तीन साथियों को कोतवाली रानीपुर पुलिस पहले ही भेज चुकी जेल
▪️ कोतवाली रानीपुर पुलिस, एसटीएफ कुमाऊं एवं सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी
आरोपित का विवरण–
फिरोज पुत्र इकबाल उर्फ बालू निवासी ककरोली जिला मु0नगर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष
आपराधिक इतिहास फिरोज-
1. मु0अ0सं0 295/18 धारा 307 भादवि चालानी थाना ककरौली मु0मगर
2. मु0अ0सं0 296/18 धारा 25 शरव अधि० चालानी थाना ककरौली मु0नगर
3. मु0अ0सं0 427/18 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना ककरौली मु०नगर
4. मु0अ0सं0 02/19 धारा 307 भादवि चालानी थाना ककरौली मु0नगर
5. मु0अ0सं0 04/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 420/467/468 भादवि बालानी थाना ककरौली मु0नगर
6. मु0अ0सं0 64/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना ककरौली मु0नगर
7. मु0अ0सं0 169/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि० चालानी थाना ककरौली मु0नगर
8. मु0अ0सं0 139/24 धारा 303(2) डीएनएस चालानी धाना ककरौली मु०नगर
9. मु0अ0सं0 1902/16 धारा 307/414/420/467/468/471 भादवि चालानी को नगर मु0नगर
10. मु0अ0सं0 1906/16 धारा 4/25 शरण अधि० चालानी थाना ककरौली मु0नगर
11. मु0अ0सं0 1400/17 धारा 392/411 भादवि चालानी थाना नई मण्डी मु0नगर
12. मु0अ0सं0 1404/17 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना नई मण्डी मु0नगर
13. मु0अ0सं0 1406/17 धारा 307 भादवि चालानी थाना नई मण्डी मु०नगर
14. मु0अ0सं0 1407/17 धारा 3/25 शरव अधि० चालानी थाना नई मण्डी मु०नगर
15. मु0अ0सं0 1410/17 धारा 420/ 467/ 468/ 471 भादवि नई मण्डी मु0नगर
16. मु0अ0सं0 236/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना नई मण्डी मु०नगर
17. मु0अ0सं0 1053/18 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना नई मण्डी मु०नगर
18. मु0अ0सं0 128/18 धारा 307 भादवि चालानी थाना सिखेडा मु०नगर
19. मु0अ0सं0 129/18 धारा 25 शस्त्र अधि० चालानी थाना सिखेडा मु०नगर
20. मु0अ0सं0 06/19 धारा 420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी चालानी थाना पुरकाजी मु0नगर
21. मु0अ0सं0 04/19 धारा 307 भादवि चालानी थाना पुरकाजी मु०नगर
22.मु0अ0सं0 516/19 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना बुढाना मु0नगर
23. मु0अ0सं0 22/20 धारा 307/414 भादवि चालानी थाना बुढाना मु०नगर
24. मु0अ0स0 23/20 धारा 3/25/27 शस्त्र अधि० चालानी थाना बुढाना मु०नगर
25 . मु0अ0सं0 41/21 धारा 307 भादवि चालानी थाना मीरापुर मु०नगर
26. मु0अ0सं0 43/21 धारा 414/420/465/468 भादवि चालानी थाना मीरापुर मु०नगर
27. मु0अ0सं0 183/24 धारा 307 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि० चालानी थाना कांधला शामली
28. मु0अ0सं0 146/24 धारा 305(2)/317 (2) बीएनएस चालानी थाना जानसठ मु०नगर
29. मु0अ0सं0 798/18 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना इंचौली मेरठ
30. मु0अ0सं0 258/19 धारा 147/148/149/307/323/336/504 भादवि चालानी थाना शाहपुर मु० नगर
31. मु0अ0सं0 26/20 धारा 380 भादवि चालानी थाना फुगाना मु०नगर
32. मु0अ0सं0 03/17 धारा 307/414 भादवि चालानी थाना फुगाना मु०नगर
33. मु0अ0सं0 1050/19 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 चालानी कोतवाली मु0 नगर
34. मु0अ0सं0 1985/16 धारा 3307 भादवि चालानी कोतवाली मु0 नगर
35. मु0अ0सं0 53/24 धारा 379/411/34 भादवि चालानी थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें