जैसा की विदित है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत से शासन-प्रशासन सख्ती में है। देहरादून जिले में भी मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया जा रहा है और बैन हो चुके कफ सिरप यदि मेडिकल स्टोरों में बेचते हुए पाये गए तो सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार “safe drugs: safe life” campaign के तहत आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा ड्रग विभाग के साथ जनपद देहरादून में न्यू रोड, निकट नगर निगम,
देहरादून के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें श्री मनेन्द्र सिंह राणा औषधि निरीक्षक (वरिष्ठ) ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, श्री विनोद जगुडी एवं निधि रतूडी, औषधि निरीक्षक, ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, जनपद देहरादून शामिल रहें।
आज निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित स्टोर में एक्सपायर दवाईयों के साथ-साथ, दवाईयों के रख-रखाव, क्रय-विक्रय बिल, लॉइसेन्स आदि की जांच के साथ विशेष रूप से बैन हो चुकी कफ सिरप Phenylephrine Hydrochloride, Chlorpheniramine Maleate & Dextromethorphan Hydrobromide (Salt Name) की जांच की गयी, जिनमें से अधिकांश मेडिकल स्टोर में कफ सिरप अलग कर दी गयी थी। टीम द्वारा मौके पर ही सभी कफ सिरप को सीलबंद किया गया।
फेयरडील कैमिस्ट, न्यू रोड, देहरादून – निरीक्षण के दौरान प्रो० पुनीत अग्रवाल मौजूद थे किन्तु फार्मासिस्ट अनुपस्थित थे। फीज में तापमान डिस्प्ले भी नहीं पाया गया। स्टोर में 03 सी०सी०टी०वी० कैमरे हैं। एक्सपायर हुई दवाईयों का रख-रखाव नहीं मिला। निरीक्षण टीम द्वारा दवाईयों के क्रय-विकय बिल की जांच की गयी। निरीक्षण टीम द्वारा कफ सिरप की 02 पेट्टी सील की गयी और निर्देश दिये गए कि इनका क्रय-विक्रय न किया जाए।
अक्ष मेडिकल स्टोर, न्यू रोड, देहरादून – निरीक्षण के दौरान प्रो० पंकज कुमार मौजूद थे किन्तु फार्मासिस्ट अनुपस्थित थे। फीज में तापमान डिस्प्ले भी नहीं पाया गया। स्टोर में 03 सी०सी०टी०वी० कैमरे हैं। गाईडलाइंस के बावजूद कफ सिरप रैक में पाये गए, जिसपर कार्यवाही करते हुए निरीक्षण टीम द्वारा उक्त स्टोर के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गयी और स्टोर को उसी समय बंद कराया गया। निरीक्षण टीम द्वारा कफ सिरप की 02 पेट्टी सील की गयी और निर्देश दिये गए कि इनका क्रय-विक्रय न किया जाए।
श्रीराम मेडिकोज, म्यू रोड, देहरादून – स्टोर में गंदगी बहुत पायी गई। फार्मासिस्ट अनुपस्थित थी। सी०सी०टी०वी० चालू स्थिति में नहीं मिले। नारकोटिक्स दवाईयों का कय-विक्रय रिकॉर्ड नहीं दिखाया गया। कार्यवाही करते हुए निरीक्षण टीम द्वारा उक्त स्टोर के कय-विक्रय पर रोक लगाई गयी। स्टोर की अनियमितताओं के मद्देनजर निरीक्षण टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए स्टोर के कय-विक्रय पर रोक लगाई गयी। निरीक्षण टीम द्वारा कफ सिरप की 01 पेट्टी सील की गयी और निर्देश दिये गए कि इनका क्रय-विक्रय न किया जाए।
जैन मेडिकल हॉल, न्यू रोड, देहरादून – निरीक्षण के दौरान प्रो० प्रवीन कुमार और सभी फार्मासिस्ट उपस्थित थे। एक्सपायर दवाईयों को व्यवस्थित रूप से रखा गया है। फीज में तापमान डिस्प्ले भी पाया गया। 07 सी०सी०टी०वी कैमरे पाये गए जो चालू अवस्था में है। स्टोर द्वारा कय-विक्रय का रिकॉर्ड दिखाया गया। उक्त स्टोर द्वारा गाईडलाइंस के अनुपालन में पहले से ही कफ सिरप पेट्टी में रखी मिली। निरीक्षण टीम द्वारा कफ सिरप की 03 पेट्टी सील की गयी और निर्देश दिये गए कि इनका क्रय-विक्रय न किया जाए।
सुरभी मेडिकल, न्यू रोड, देहरादून – निरीक्षण के दौरान प्रो० और फार्मासिस्ट प्रवीन कुमार मौजूद थे। फ्रीज में तापमान डिस्प्ले नहीं पाया गया। स्टोर में 04 सी०सी०टी०वी मिले। उक्त स्टोर द्वारा गाईडलाइंस के अनुपालन में पहले से ही कफ सिरप पेट्टी में रखी मिली। निरीक्षण टीम द्वारा कफ सिरप की 02 पेट्टी सील की गयी और निर्देश दिये गए कि इनका क्रय-विक्रय न किया जाए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा प्रत्येक माह इसी प्रकार ड्रग विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जाता है, व साधारण अनियमितताएं पाने पर स्टोर संचालकों को चेतावनी दी जाती है तथा अत्यधिक अव्यवस्था व अनियमितता पाने पर दवाओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगाकर स्टोर को बंद कराया जाता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
